उड़ान श्री संस्था ने बांटे मास्क और जागरुकता पर्चे

Poonam Soni

इटारसी। उड़ानश्री वेलफेयर सोसायटी (Udaan Shree Welfare Society) ने आज जयस्तंभ चौक पर जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गतप्रशासन की टीम के साथ मिलकर आमजन को कोरोना के खतरे से आगाह करते हुए सावधानी बरतने और मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की सीख दी। संस्था के सचिव आशीष भदौरिया (Secretary Ashish Bhadoria) ने बताया कि संस्था ने मास्क वितरित किये और कोरोना से बचाव और सावधानी के लिए पर्चे भी वितरित किये। उनके इस कार्य से प्रेरित होकर आशीर्वाद मेडिकल संस्था के संचालक ने भी एक हजार मास्क उनको प्रदान किये।
भदौरिया ने बताया कि जयस्तंभ चौक पर सुबह सायरन बजने के कार्यक्रम में भी संस्था के सदस्य शामिल हुए और एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale) के साथ उन लोगों को मास्क वितरित किये, जो लोग मास्क लगाकर नहीं आये थे। ऐसे सभी लोगों को हमेशा मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम आगे भी चलाये जाएंगे। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि पिछले दौर में भी हमारा शहर संक्रमण में आगे था, इस बार भी हमारे यहां ही अधिक संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, अत: हमें सावधानी रखना अतिआवश्यक है। सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और समय-समय पर हाथ सेनेटाइज करें या फिर साबुन से धोते रहें, हमें घबराना नहीं बल्कि सावधानी बरतकर ही इस लड़ाई को जीतना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!