इटारसी। नगरपालिका(Nagarpalika) द्वारा यूडीआईडी कार्ड(UDID card) के लिए दिव्यांगों(Divyang) को भौतिक उपस्थिति में छूट दी जानी चाहिए। इसके लिए पूर्व पार्षद यज्ञदत्त गौर(Former Councilor Yagyadatta Gaur) ने प्रशासन को आवेदन दिया। बता दें कि इटारसी नपा द्वारा दिव्यांगो के लिए यूडीआईडी कार्ड(UDID Card) बनाए जा रहे है जिसके लिए समस्त अभिलेखों के साथ उन्हें गांधी ग्राउंड(Gandhi Ground) के पास वाचनालय में उपस्थित हाने की मुनादी कराई जा रही है। यज्ञदत्त गौर का कहना है कि वर्तमान में शहर में तेजी से कोरोना फैल रहा है ऐसे में दिव्यांगो का घर से बाहर निकलना और एक जगह में एकत्रित होना उचित नहीं है। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि यूडीआईडी कार्ड के लिए उनकी भौतिक उपस्थिति में छूट की मांग की। साथ ही दिव्यांगो के लिए कैम्प लगाने, वार्ड मोहर्रिर, बीएलओ के माध्यम से अभिलेख एकत्रित कर यूडीआईडी कार्ड वितरण की व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया।