इटारसी। वर्धमान जूनियर में आज यूकेजी क्लास का दीक्षांत समारोह मनाया गया। वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन प्रशांत जैन, पवन जैन, डायरेक्टर श्रीमती रचना जैन, प्राचार्या सुश्री वर्षा मिश्रा, जूनियर प्रभारी सुश्री पूजा पटेल, प्रशस्ति जैन व अभिभावकों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति नृत्य द्वारा दी। तत्पश्चात प्रशस्ति जैन ने अभिभावकों का अभिवादन किया। इसके पश्चात समारोह के प्रमाण पत्र यूकेजी के छात्रों को वितरित किए। इसी दौरान अभिभावकों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया। छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम में अभिभावकों ने स्कूल के प्रति अपने सकारात्मक विचार व्यक्त किए।
त में प्रशांत जैन ने बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा अभिभावकों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य सुश्री वर्षा मिश्रा ने बच्चों को हर गतिविधि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। जूनियर प्रभारी सुश्री पूजा पटेल ने आभार व्यक्त किया।