वर्धमान जूनियर में मनाया गया यूकेजी का दीक्षांत समारोह

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। वर्धमान जूनियर (Vardhaman Junior)में आज यूकेजी क्लास (UKG Class) का दीक्षांत समारोह बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन प्रशांत जैन (Chairman Prashant Jain), डायरेक्टर श्रीमती रचना जैन (Director Mrs. Rachna Jain), प्राचार्या सुश्री वर्षा मिश्रा (Principal Ms. Varsha Mishra), हॉस्टल मैनेजर सोनी (Hostel Manager Soni), प्रभारी सुश्री पूजा पटेल (Incharge Ms. Pooja Patel), प्रशस्ति जैन (Prashasti Jain), रोजमेरी (Rosemary) व अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति नृत्य द्वारा दी। समारोह के प्रमाण पत्र यूकेजी के छात्रों को वितरित किए गए। इसी तारतम्य में अभिभावकों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया जिसमें अभिभावकों ने भी अपनी भरपूर रुचि दिखाई। इसी दौरान छात्रों ने भी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में अभिभावकों ने स्कूल के प्रति अपने सकारात्मक विचार व्यक्त किए।

प्रशांत जैन ने बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा अभिभावकों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य सुश्री वर्षा मिश्रा ने बच्चों को हर गतिविधि में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वर्धमान जूनियर की सभी शिक्षिकाओं ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। अंत में प्रशस्ति जैन ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!