अंडर-15 लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2 जनवरी से

Post by: Rohit Nage

Narmadapuram division team announced for MM Jagdale Trophy Under-15

इटारसी। इटारसी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा अंडर-15 लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल में 2 जनवरी 2025 से किया जा रहा है। टूर्नामेंट की एंट्री फीस 1500 रुपए होगी और हर मैच की लेदर बाल कमेटी के द्वारा दी जायेगी। प्रत्येक मैच 20 ओवरों का खेला जाएगा।

संघ के अध्यक्ष सतेंद्र पाल सिंह जग्गी ने बताया कि मैच इंटरनेशनल नियमों के अनुसार खेला जाएगा और प्रथम इनाम 5100 रुपए और द्वितीय इनाम 2100 रुपए दिया जाएगा।

इन लोगों से करें संपर्क

टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सतेंद्रपाल सिंह जग्गी -9826590870, अमित जायसवाल 7898532388, राजीव दुबे 9302168550, अनिल राठी 98272 40415, जितेंद्र ओझा 99261 25600, अतुल राठौर 900-945-8098, बसंत चौहान 9424416004 के इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!