ऑपरेशन अमानत के तहत आरोपियों को पकड़ कर माल की बरामदगी

Post by: Rohit Nage

हरदा। पहली दिसंबर को रात्रि समय चारखेड़ा स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से शक्कर की बोरियां गिराए जाने की घटना हुई, जिसमें घटना स्थल से 25 बोरी शक्कर जब्त की गई एवं हरदा पोस्ट पर अपराध दर्ज किया गया। घटना की जांच निरीक्षक हरदा द्वारा की जा रही है। उक्त मामले को हल करने हेतु लगातार प्रयास किये जो रहे थे।

इस दौरान उपनिरीक्षक हरदा, एसके गौतम, एएसआई शैलेन्द्र तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल संजय लौट, कॉन्स्टेबल हेमंत राजपूत, मुकेश राजपूत आरपीएफ हरदा न घटना में संलिप्त 04 आरोपियों को पड़कर उनके पास से चोरी की 04 शक्कर की बोरियां बारामद कर प्रकरण को हल किया। चोरी गये और घटना स्थल से जब्त माल की कीमत 52 हजार 200 रुपए बतायी गयी है। घटना में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध सिविल पुलिस में प्रकरण दर्ज पाए जाने पर सभी आरोपियों को रेलवे न्यायालय भोपाल में पेश किया।

इनको किया गिरफ्तार

अकलेश उर्फ अक्कू पुत्र कैलाश धुर्वे, उम्र-20 वर्ष, निवासी-मलोना चारखेड़ा, थाना-टिमरनी, जिला-हरदा, सलमान पुत्र सब्बीर खान, उम्र-20 वर्ष, निवासी-वार्ड 28, देव कॉलोनी हरदा, थाना-कोतवाली हरदा, आदर्श दमाड़े पुत्र संतोष, उम्र-21 वर्ष, निवासी-वार्ड 28, देव कॉलोनी हरदा हाल बंगाली कॉलोनी हरदा, जिला-हरदा, जितेंद्र कैथवास उर्फ जित्तू पुत्र नन्हेलाल, उम्र-39 वर्ष, निवासी-वार्ड 28, देव कॉलोनी हरदा को गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!