स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 62 स्वास्थ्य कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप कराया

Post by: Rohit Nage

Under Swachhata Hi Seva campaign, health checkup of 62 health workers was done.

इटासी। जो स्वच्छता दूत हमेशा शहर की सफाई का ध्यान रखते हैं, आज उनका ध्यान रखा गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज स्वच्छता कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण नगर पालिका ने कराया और आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिलाया।

बता दें कि इन दिनों 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyam Prasad Mukherjee Government Hospital) में सफाई कर्मियों का व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित किया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य उन कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण करना है जो लगातार स्वच्छता बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा (Chief Municipal Officer Mrs. Ritu Mehra) ने बताया कि ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ न केवल समाज को स्वच्छ रखने का अभियान है, बल्कि स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखने का अभियान है। यह हमारे समाज के उन नायकों की देखभाल के प्रति एक प्रतिबद्धता है जो दिन-रात स्वच्छता बनाए रखने में लगे रहते हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्देश्य सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना था।

परीक्षण में सफाई कर्मियों का रक्तचाप, शुगर, नेत्र जांच, हृदय स्वास्थ्य, और अन्य शारीरिक परीक्षण शामिल थे। सफाई कर्मियों की थकान और कार्य से उत्पन्न तनाव का आकलन कर, उन्हें उचित परामर्श और आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं। स्वास्थ्य कर्मियों को उनके स्वास्थ्य को लेकर आवश्यक सलाह दी, जिसमें खानपान, व्यायाम और नियमित स्वास्थ्य जांच का महत्व बताया गया। यह सुनिश्चित किया गया कि सभी कर्मी स्वस्थ रहें और किसी भी बीमारी के शुरुआती संकेतों का समय पर पता लगाया जा सके।

error: Content is protected !!