अनुभूति कार्यक्रम अंतर्गत स्कूली बच्चों को कराई पेड़, पौधों, घास, औषधीय पौधों की पहचान

Post by: Rohit Nage

Under the Anubhuti programme, school children were made to identify trees, plants, grass and medicinal plants.

इटारसी। अनुभूति कार्यक्रम अंतर्गत रानीपुर, तवानगर वन मण्डल नर्मदापुरम की इटारसी परिक्षेत्र में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तवानगर के 70 छात्र एवं 55 छात्राएं, कुल 125 ,तथा 5 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हुए।

वन परिक्षेत्र अधिकारी, इटारसी महेंद्र गौर ने बताया कि अनुभूति मास्टर ट्रेनर रामकिशोर चौरे सेवानिवृत्त अपर वन मंडल अधिकारी ने अनुभूति के संबंध में जानकारी दी। इस वर्ष ‘हम हैं बदलाव’ थीम पर अनुभूति के संबंध में समझाया। प्रकृति पथ चौरासी बाबा मंदिर मार्ग पर पेड़, पौधों, घास, औषधीय पौधों की पहचान करवाई, उनके उपयोग से अवगत करवाया, वृक्ष एवं वनों का महत्व समझाया।

error: Content is protected !!