मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत, नगरीय निकायों में शिविर 23 जनवरी को

Post by: Rohit Nage

Under the Chief Minister's Public Welfare Campaign, camps in urban bodies on 23 January
Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन एवं लक्ष्य आधारित योजनाओं का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राही तक समय-सीमा में पहुंचे इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत नगरीय निकाय में प्रथम शिविर एवं द्वितीय शिविरों का आयोजन 18 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है।

गुरूवार 23 जनवरी को नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के वार्ड नं. 26 काली मंदिर जुमेराती एवं वार्ड नं. 28 गैरेज लाईन में प्रात: 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक तथा नगरपालिका परिषद इटारसी के वार्ड 33 नरेन्द्र नगर परदेशी किराना के पास एवं वार्ड 34 चेतन्य नगर परदेशी किराना के पास प्रात: 10 बजे से शाम 05 बजे तक द्वितीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!