- पार्षद ने वार्डवासियों, पदाधिकारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ लगाए पौधे
इटारसी। बाल सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को वार्ड 8 उत्तर बंगलिया में आंगनवाड़ी केंद्र 106 और 67 के सहयोग से पोषण माह के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम वृहद पौधरोपण अभियान के तहत शपथ दिलाई और पौधरोपण किया।
इस अवसर पर वार्ड 8 की पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया (Councilors Jyoti Rajkumar Babaria) ने जिला मंत्री ममता मालवीय (Mamta Malviya), अल्पसंख्यक महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मुमताज बी (Mumtaz B), पूर्व पार्षद प्रियंका चौहान (Priyanka Chauhan), फिरोजा बी (Firoza B), अनीशा बी (Anisha B), रूबिना बी (Rubina B), आशमा बी (Aashma B), रूकसार बी (Ruksar B), सुनीता कुशवाहा (Sunita Kushwaha), सुनंदा (Sunanda), शांति कोरी (Shanti Kori), सुनीता अग्रवाल (Sunita Agarwal), आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कविता मैथुल (Kavita Maithul), सरला मेहरा (Sarla Mehra), आरती वानखेड़े (Aarti Wankhede) सहित अन्य वार्डवासियों के साथ पौधारोपण किया।
वार्ड 8 की पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया ने वार्डवासियों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जीवन में वृक्षों के महत्व की जानकारी दी और कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारे लिए बेहद जरूरी है, वृक्ष लगाकर हम अपनी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण देंगे। यही संकल्प हम सबको लेना है। जिला मंत्री ममता मालवीय ने सभी को शपथ दिलाई। उन्होंने सभी महिलाओं को एक वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं महिलाओं ने भी संकल्प लिया कि वह एक वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल करेगी और यह पेड़ मां के नाम होगा तो उन्हें खुशी भी होगी।