इटारसी। नई गरीबी लाइन के अंडर पास में जरा सी बारिश में पानी भर जाता है। पानी निकालने पंप हाउस बनाने का कुछ खास फायदा होता दिखा नहीं है, और दोनों तरफ इस परेशानी के हल के तौर पर शेड बनाने की बातें केवल बातें होकर रह गयीं, क्योंकि करीब एक वर्ष से राहगीर शेड और लाइट का इंतजार कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव की वजह से हो रही बारिश के बाद अंडर पास में पानी जमा है।
बारिश के पानी की निकासी नहीं होने की वजह से इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेल विभाग के अधिकारी इस ओर से बेफिक्र हैं, उनको राहगीरों की परेशानी से कोई सरोकार है, ऐसा लगता नहीं है। सबसे बड़ी परेशानी यह है कि यदि बारिश का पानी अंडर पास में भर जाता है, तो इसकी निकासी के लिए लगाई पानी की मोटर की मदद से भी मार्ग पर भरा गंदा पानी पूरी तरह से नहीं निकल पाता है जिसके चलते लंबे समय तक अंडर ब्रिज मार्ग पर भारी इस गंदे पानी की वजह से राहगीरों को मन में दिक्कत होगा सामना करना पड़ता है।
रेल विभाग को भी राहगीरों की परेशानी के संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों ने तो बताया, अखबारों में भी कई बार खबरें प्रकाशित हुईं, लेकिन, ऐसा लगता है कि रेलवे के जिम्मेदारी विभागीय अधिकारी न देखना चाहते हैं और ना ही सुनना। अभी तक पानी की निकासी की स्थाई समस्या का हल नहीं निकल पाया है। जिसके चलते बे मौसम होने वाली बारिश की वजह से हर कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।