यूनिसेफ की टीम ने की पोषण के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना

इटारसी। केसला ब्लॉक के दौरे पर आयी यूनिसेफ दिल्ली एवं यूनिसेफ भोपाल की टीम ने ग्राम टांगना एवं बिहारी कालोनी पथरोटा में आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण कर स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के बेहतर तालमेल से किये जा रहे पोषण के कार्यों की सराहना की।

यूनिसेफ की टीम ने सी सेम प्रोग्राम, एनीमिया मुक्त भारत, मेटरनल न्यूट्रीशन एवं एचबीएनसी/एचबीवायसी आदि प्रोग्रामों का फील्ड स्तर पर क्रियान्वयन का मूल्यांकन किया जिसमें ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम द्वारा शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य को बेहतर करने हेतु किये जा रहे संयुक्त प्रयासों की समीक्षा की गई। दोनों केन्द्रों पर टीम के द्वारा सेम बच्चों की माताओं, गर्भवती/धात्री माताओं एवं किशोरी बालिकाओं से टीम द्वारा विस्तृत चर्चा कर महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जाना एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम के रिकार्ड संधारण का परीक्षण किया। टीम ने अनमोल एवं संपर्क एप के माध्यम से ऑनलाइन डेटा एन्ट्री का अवलोकन किया।
आंगनबाड़ी केन्द्रों के भ्रमण के पश्चात दोनों विभाग के विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर फील्ड विजिट के अनुभव सांझा कर यह जानने की कोशिश की कि दोनों विभाग आपसी समन्वय कर शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य के क्षेत्र में किस प्रकार बेहतर कार्य कर रहे हैं। यूनिसेफ व एम्स भोपाल के भ्रमण दल एवं जिला अधिकारियों ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से बैठक में भ्रमण के संबंध में चर्चा की। यूनीसेफ प्रमुख आर्यन ने कलेक्टर श्री सिंह के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम जिले में सी सेम कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिये प्रशंसा करते हुये कहा कि सी-सेम कार्यक्रम के इस मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखित किया जाएगा। टीम ने कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा बच्चों एवं गर्भवती/धात्री महिलाओं के पोषण के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं 6 माह से छोटे अतिगंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कर उपचार करने हेतु और प्रयास की आवश्यकता बतायी।
भ्रमण दल में यूनीसेफ दिल्ली के राष्ट्रीय प्रतिनिधी सुश्री सिल्वी, राष्ट्रीय पोषण विशेषज्ञ श्री आर्यन, डॉ समीर पवार, यूनीसेफ भोपाल से सुश्री पुष्पा अवस्थी एवं डॉ तरून पटेल, एम्स भोपाल से दीपक पाण्डेय एवं मनोज सिंह चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास व्हीपी गौर,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौर, डीपीएम डॉ दीपक डेहरिया, बीएमओ केसला डॉ सपन गोयल, बीईई केसला गजराज सिंह चौहान, परियोजना अधिकारी केसला योगेश घाघरे, पर्यवेक्षक पथरौटा श्रीमती चेतना डिबरे, पर्यवेक्षक जमानी श्रीमती कल्पना बडनेकर, एलएचबी जमानी श्रीमती आधा धुर्वे, एएनएम पथरौटा, श्रीमती रेखा वर्मा, एएनएम टांगना श्रीमती चंद्रकांती नामदे, आंगनबाडी कार्यकर्ता संगीता भलावी, सरोज चौधरी रानू वर्मा, श्रीमती दुर्गा सल्लाम, भूपेश वर्मा, ललिता चौरे, रचना चौरे आशा कार्यकर्ता भ्रमण दल में शामिल थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!