यूनिसेफ की टीम ने की वृतचित्र के लिए शूटिंग

यूनिसेफ की टीम ने की वृतचित्र के लिए शूटिंग

इटारसी। यूनिसेफ (UNICEF) की टीम कोरोनाकाल में जागरुकता के कार्यरत संस्थाओं के कामों का वृतचित्र (documentary) बनाने आज इटारसी पहुंची। शहर नव अभ्युदाय और जन अभियान परिषद द्वारा कोरोना प्रभावित लोगों के लिए कार्य किया जा रहा है। यूनिसेफ की टीम ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों को अपने कैमरे में कैद किया है। टीम ने ओझा बस्ती में मास्क वितरण और एस्कलिपियर वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से खाना वितरण के साथ वहां के बच्चों से भी बात की।

shooting for documentary 1
इस अवसर पर जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी, जिला समन्वयक राजेश सिसोदिया, ब्लॉक समन्वयक अनिल, नवअभ्युदय संस्था संचालक सुमन सिंह सहित एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार पूनम साहू, सीएमओ हेमेश्वरी पटले (SDM Madan Singh Raghuvanshi, Tehsildar Poonam Sahu, CMO Hemeshwari Patle) एवं सभी वॉलिंटियर ने पैदल मार्च करते हुए शहर की गलियों में नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की है कि अति आवश्यक कार्य होने पर घर से बाहर निकलें, मास्क जरूर लगाएं, मास्क में सीलन होने पर बदल दें, समय-समय पर सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोते रहे, बाजार क्षेत्र में फालतू ना घूमें, बाजार क्षेत्र में फालतू घूमने पाए जाने पर प्रशासन द्वारा दंडात्मक एवं चालानी कार्रवाई की जाएगी। वॉलिंटियर श्याम गालर, अखिलेश पांडे, सनी तोमर, सोनिका कनौजिया, शीतल मालवीय, अभिनव खरे, डैनी पाल मधु, शुभम बनोरिया, हेमराज मेहरा, कृष्ण कुमार मेहरा, नीलेश यादव, रामकुमार वर्मा, उमेश मसकोले, कार्तिक वर्मा, अनुराग गालर, रजत वर्मा, दशरथ चौधरी, लखन कश्यप, दीप्ति आदि उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!