यूनिसेफ दल ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया भ्रमण

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। यूनिसेफ (UNICEF) को राज्य स्तरीय दल द्वारा गुरुवार 22 जुलाई को महिला एवं बाल विकास परियोजना बाबई अन्तर्गत ग्राम सांगाखेड़ाकला एवं आरी में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान दल ने महिला एवं बाल विकास द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों के लिये चलाये जा रहे MAM कार्यक्रम (गंभीर कुपोषित बच्चों का समेकित पोषण प्रबंधन कार्यक्रम) का मैदानी स्तर पर किये जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी ली गई। दोनों आंगनवाड़ी केन्द्रों पर चिन्हित सेम बच्चों के परिवारों से भेंट कर कुपोषित बच्चों को दी जा रही सेवाओं का मूल्यांकन किया गया तथा आगनवाड़ी केन्द्र में संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई।

भ्रमण के दौरान यूनिसेफ प्रमुख सुश्री मारग्रेट ग्वाडा द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुये कहा कि कुपोषित (सेम) बच्चों के लिये किये जा रहे प्रयास सराहनीय है तथा प्रदाय की जा रही सेवाओं से संतुष्टि जाहिर की गई एवं कोविड-19 से 100 प्रतिशत वैक्सीनेटेड होने पर ग्राम आरी के ग्रामवासियो एवं जनप्रतिनिधियों को बधाई दी।

यूनिसेफ द्वारा सेम बच्चों के परिवारों से गृहभेंट कर परिवार की सामाजिक, आर्थिक स्थिति एवं कुपोषण के कारणों को जानने / समझने का प्रयास किया गया। बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के संबंध में अभिभावकों से आवश्यक चर्चा की गई। विभागीय अधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा यूनिसेफ के राज्य सरीय भ्रमण दल का स्वागत किया गया। साथ ही कुपोषण पर सामुदायिक सहभागिता पर चर्चा की गई।

भ्रमण दल में चीफ ऑफ फील्ड ऑफिस यूनिसेफ मध्यप्रदेश मिस मारग्रेट वाडा, न्यूट्रिशन स्पेस्लिस्ट यूनिसेफ डॉ. समीर पवार, न्यूट्रिशन ऑफिसर डॉ तरुण पटेल एवं सी सेम मॉनीटर एम्स भोपाल दीपक पांडे उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ललित कुमार डेहरिया, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास बाबई श्रीमती वीणा बौरासी, अध्यक्ष महिला एवं बाल विकास स्वास्थ्य समिति बाबई बजलता तिवारी, समन्वयक एम्स मनोज चौहान एवं अन्य विभागीय पर्यवेक्षक/कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!