विभिन्न आयु वर्ग के कुपोषित बच्चों के लिए गणवेश का वितरण किया

Rohit Nage

Updated on:

Dr RB Agrawal

इटारसी। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट महिला इकाई इटारसी ने शहर के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के एनआरसी वार्ड में भर्ती कुपोषित विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए गणवेश का वितरण किया।

ट्रस्ट की संरक्षक श्रीमती राधा दयाल, नगर संयोजक श्रीमती रेनू कोहली एवं नगर उपाध्यक्ष सुश्री रेणुका दीक्षित ने यूनिफार्म को अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी, एनआरसी से फीडिंग डिमॉन्स्ट्रेट श्रीमती मुक्ता हनोतिया, केयरटेकर लता टेकाम की उपस्थिति में वार्ड में भर्ती बच्चों को भेंट किया। कार्यक्रम में समाजसेवी संजय मिहानी भी उपस्थित रहे एवं ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!