इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) के संघर्ष सप्ताह अंतर्गत डीजल शेड (Diesel Shed) से स्टेशन (Station) आरक्षण कार्यालय (Reservation Office) तक वाहन रैली निकाली गई।
उल्लेखनीय है कि विगत 28 मार्च से चल रहे संघर्ष सप्ताह के अंतर्गत वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव के नेतृत्व में नई पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) के खिलाफ युवाओं में आक्रोश है। संघर्ष सप्ताह के समापन पर यूनियन द्वारा शाम 4 बजे डीजल शेड से वाहन रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ों युवाओं के साथ टीके गौतम, केके शुक्ला, मनोज रैकवार, प्रीतम तिवारी, प्रदीप मालवीय, तरुण शुक्ला, राजू यादव, तोसिफ खान, उमेश निगम, दीपक कुमार एवं दुष्यंत, रविकांत, रजत पवार, अनुभव पाल, विनीत, दीपक शर्मा ने भाग लिया।
रैली का समापन स्टेशन आरक्षण कार्यालय के सामने हुआ। इस दौरान मंडल अध्यक्ष टीके गौतम ने कहा कि एनपीएस के खिलाफ लाल झंडा यूनियन का लगातार रेल प्रशासन (Railway Administration) पर दबाव बना रही है। आने वाले टाइम में संसद का घेराव किया जाएगा। संचालन महामंत्री प्रीतम तिवारी ने किया। सभा में दीपा मेहरा, विद्या दास एवं दीपक शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में युवा एवं महिला उपस्थित कर्मचारी रहे।