वर्किंग कमेटी चुनाव में जीत पर संयुक्त मोर्चा ने निकाला विजय जुलूस

Post by: Aakash Katare

इटारसी। आर्डनेंस फैक्ट्री में संयुक्त मोर्चा ने वर्किंग कमेटी के चुनावों में भारी जीत दर्ज की थी। आज इस जीत की खुशी में विजय जुलूस निकाला गया। यह जुलूस आयुध निर्माणी के मुख्य द्वार से निकला।

संयुक्त मोर्चा के सभी जीते प्रत्याशियों ने मंच से सभी मतदाता कर्मचारियों को मजदूर दिवस की बधाई दी और अपनी जीत के लिए आभार प्रकट किया। कर्मचारियों को मंच के माध्यम से वचन दिया कि आपके विश्वास पर हम सभी खरे उतरेंगे, कर्मचारियों के हित के काम किये जाएंगे।

यूनियन के सभी वरिष्ठ सभी पदाधिकारी भी आभार सभा में शामिल हुए। विजय जुलूस निर्माणी के मुख्य द्वार से चला और मंदिर होते हुए बाजार परिसर में समापन हुआ। इस दौरान राजेश शर्मा, संदीप सल्लाम, इकबाल मंसूरी, माखन कहार, गोविंद सोनी, अमित बाजपेई, कुलदीप चौधरी सहित सभी यूनियन के पदाधिकारियों ने इस जीत को कर्मचारियों की जीत बताया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!