सिवनी मालवा। ग्राम आयपा (Village Ayapa)में एक सूने आवास से अज्ञात ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर (Gold-silver jewelry)और नगदी सहित कुल 50 हजार रुपए का माल चोरी कर ले गया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस (police) ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी हे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसा ग्राम आयपा निवासी राकेश (Rakesh)पिता अमरसिंह यदुवंशी (Amarsingh Yaduvanshi)33 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि उनके सूने आवास से अज्ञात ने 13 से 19 नवंबर के बीच अलमारी (Wardrobe)में रखे जेवर और नगदी चुरा लिये हैं। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध लिया है।