हनुमान मंदिर की दानपेटी से अज्ञात ने चुरायी दानराशि

हनुमान मंदिर की दानपेटी से अज्ञात ने चुरायी दानराशि

केसला। यहां के प्राचीन मंदिर से अज्ञात ने दानपेटी खोलकर उसमें रखी दानराशि चुरा ली है। सुबह जब श्रद्धालु दर्शन करने मंदिर पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली। पुजारी ने बताया कि दानपेटी में दो दिन का पैसा ही चोरी हुआ है, क्योंकि दो दिन पूर्व ही दानपेटी खोलकर दानराशि निकाल ली गयी थी। आज सुबह करीब 7 बजे जब श्रद्धालु पहुंचे तो मंदिर के गर्भ ग्रह के पीछे दान पेटी खुली पड़ी हुई थी। मंदिर के पुजारी पंडित अजय तिवारी ने बताया कि दान पेटी 2 दिन पहले ही खोलकर पैसा निकाला था। उसके बाद दान पेटी बंद कर जगह पर रख दी गई थी। प्राचीन हनुमान मंदिर की समिति में इस घटना को लेकर असंतोष है। बता दें कि प्राचीन हनुमान मंदिर से थाने की दूरी ज्यादा दूर नहीं है और इस प्रकार की घटना से चोर के हौसले बुलंद होंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!