किराना दुकान में अज्ञात ने की चोरी
किराना दुकान में अज्ञात ने की सेंधमारी, हजारों की लगाई चपत
इटारसी। बीती रात इंद्रा नगर न्यूयार्ड में एक किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान की पीछे की दीवार में छेद करके हजारों रुपये के सामान और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
दुकान संचालज चंद्रभान साहू के मुताबिक चोरों ने दुकान में रखे सामान में से दो पेटी तेल, 7 थैली चावल, 35 पैकेट राजश्री, 20 पैकेट विमल, शुद्ध घी, सरसों तेल, ड्रायफूड का झोला, बॉडी लोशन सहित अन्य सामान और 4 हजार रुपये नगदी ले गए हैं।
सुबह जब दुकान संचालक ने दुकान खोली तो पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। फिलहाल दुकानदार चंद्रभान साहू ने थाने में चोरी होने का एक शिकायती आवेदन दिया है।
CATEGORIES Crime News
TAGS Hot News