होशंगाबाद। अंकिता नगर मेकलसुता कालोनी के एक घर में अज्ञात चोर ने घुसकर सोने के जेवर और नगदी सहित करीब तीन लाख रुपए की चपत लगा दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेकलसुता कालोनी के प्रवीण पिता राजमल काबरा 41 वर्ष ने थाना देहात(Dehat thana hoshangabad) होशंगाबाद में शिकायत दर्ज करायी है कि कोई अज्ञात चोरी बीती रात 1 से सुबह 6 बजे के बीच उनके घर में घुसकर नगदी, एक सोने की चेन, चांदी के जेवर सहित तीन लाख रुपए का माल चुरा ले गया है।