अज्ञात वाहन ने पोल क्षतिग्रस्त किया, बिजली कर्मचारियों ने दुरुस्त की सप्लाई

इटारसी। खेड़ा क्षेत्र में बीती रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर एक बिजली का खंभा क्षतिगस्त कर दिया जिससे केबल भी क्षतिग्रस्त होकर बिजली सप्लाई बंद हो गयी थी।
सूचना मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और सुधार कार्य किया। इस अवसर पर सूचना मिलने पर बिजली विभाग में विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय भी पहुंच गये। घटना से खेड़ा, क्रिश्चियन मोहल्ला एवं आसपास के संपूर्ण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी।
जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग में विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय ने शहर प्रबंधक अखिलेश कनोजे एवं अधिकारियों के साथ स्थल पर पहुंचे थे।
CATEGORIES Itarsi