- पमरे के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर ठहराव
जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा समर के दौरान सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 09029/09030 बांद्रा टर्मिनस-बनारस-बांद्रा टर्मिनस के मध्य 12-12 ट्रिप अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। इस गाड़ी में 20 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्या 09029 बांद्रा टर्मिनस से बनारस अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल 2025 से 26 जून 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से भोर 04.30 बजे प्रस्थान कर, इटारसी सायं 18.15 बजे, पिपरिया 19.16 बजे, नरसिंहपुर रात 20.22 बजे, मदनमहल रात 21.55 बजे, कटनी 23.25 बजे पहुंचकर अगले दिन सतना मध्यरात्रि 00.50 बजे और दूसरे दिन सुबह 07.00 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09030 बनारस से बांद्रा टर्मिनस अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल 2025 से 27 जून 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को बनारस स्टेशन से सुबह 09.00 बजे प्रस्थान कर, सतना दोपहर 14.30 बजे, कटनी 15.55 बजे, मदनमहल सायं 17.10 बजे, नरसिंहपुर 18.40 बजे, पिपरिया रात 20.00 बजे, इटारसी रात्रि 21.30 बजे पहुंचकर और दूसरे दिन दोपहर 12.15 बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के ठहराव
यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, भेस्तान, चलथान, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिजऱ्ापुर एवं वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी।