एसपीएल रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में अंडर 15 का फाइनल अनस्टॉपेबल सेवन ने जीता

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। सिंधी समाज द्वारा चैतीचांद महोत्सव के अंतर्गत चल रही रात्रिकालीन सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में अंडर-15 का फाइनल मुकाबला अनस्टॉपेबल सेवन ने जीता। टीम ने अननोन-7 को सात विकेट से पराजित किया। इससे पहले दो सेमीफाइनल मुकाबले भी हुए। पहला सेमीफाइनल सिंधी-7 बनाम अननोन-7 में हुआ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अननोन सेवन ने 85 रन बनाए। जवाब में सिंधी-7 की टीम 62 रन ही बना सकही। मैन ऑफ द मैच लक्षि रहे। दूसरा सेमीफाइनल मैच महाकाल-7 बनाम अनस्टॉपेबल-7 के बीच खेला गया। अनस्टॉपेबल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अनस्टॉपेबल-7 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए। जवाब में महाकाल सेवन-51 रन पर ही ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच गर्व मेघानी को दिया। फाइनल मैच अननोन-7 और अनस्टॉपेबल-7 के बीच खेला गया।

अननोन 7 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 68 रन बनाए। जवाब में अनस्टॉपेबल सेवन ने शानदार 69 रन बिना कोई विकेट खोकर बनाए और 7 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच जय को मिला। इस मैच के मुख्य अतिथि चंद्रगोपाल मलैया, राम मोहन मलैया, मोहन झलिया, पंकज राठौर, सत्येंद्र पाल जग्गी, विश्वनाथ सिंघल, सिंधी पंचायत अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश नवलानी, उत्सव समिति अध्यक्ष गौरव फुलवानी, खेल समिति अध्यक्ष मोनू सेतपलानी, उपाध्यक्ष श्याम शिवदासानी, संरक्षक मोहन चेलानी, मोहन मोरवानी ने मैच का आनंद लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!