अभा हॉकी टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण एवं डीएचए के कार्यालय का उद्घाटन कल

अभा हॉकी टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण एवं डीएचए के कार्यालय का उद्घाटन कल

इटारसी। यहां के गांधी स्टेडियम में 1 जनवरी से होने वाली अखिल भारतीय महात्मा गांधी स्मृति हॉकी प्रतियोगिता (All India Mahatma Gandhi Memorial Hockey Tournament) की ट्रॉफी का अनावरण, जिला हॉकी संघ के कार्यालय का उद्घाटन और हॉकी फीडर सेंटर के बच्चों को खेल सामग्री का वितरण कल 30 जनवरी को शाम 4 बजे से गांधी स्टेडियम में होगा।

जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष प्रशांत जैन (District Hockey Association President Prashant Jain) और सचिव कन्हैया गुरयानी (Secretary Kanhaiya Gurayani) ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Former Assembly Speaker and MLA Dr. Sitasaran Sharma) मुख्य अतिथि रहेंगे।

विशिष्ट अतिथि मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे सहित जिला हॉकी संघ के मार्गदर्शक एससी लाल, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, जयराज सिंह भानू, कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंघ सैनी सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहेंगे।

बता दें कि नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय महात्मा गांधी स्मृति हॉकी प्रतियोगिता 1 से 8 जनवरी तक गांधी स्टेडियम में खेली जाएगी।

प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में है। आज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!