इटारसी। आज सुबह केसला जनपद पंचायत कार्यालय (Kesla Janpad Panchayat) के समीप पुल के पास एक तेज रफ्तार बस (Bus) पलटने की घटना में तीस से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें से 14 ज्यादा घायल हुए हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा (Community Health Center Sukhtawa) से प्राथमिक उपचार के बाद इटारसी(Itarsi) रेफर किया है। कुछ यात्रियों को मामूली चोट के बाद प्राथमिक उपचार देकर रवाना कर दिया है। घटना सुबह करीब पौने दस बजे की बतायी जा रही है।
बस बैतूल (Betul) से चोपना (Chopna) होकर इटारसी (Itarsi) की ओर आ रही थी और यहां से भोपाल (Bhopal) जाना था। बताया जाता है कि पुल के पास बस का पट्टा टूटने के बाद बस अनियंत्रित हो कर पलट गयी। मौके से बस चालक का पता नहीं चला, परिचालक को चोटें आयी हैं, उसे भी उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा भेजा गया है।
घटना में घायल यात्रियों के नाम
कमला पत्नी हरीलाल 32 वर्ष, निवासी झिरना, परम पिता राजेश 13 वर्ष कालाआखर, प्रेरणा पुत्री राजेश 3 वर्ष कालाआखर, शंकर पिता हरिराम 51 वर्ष भरगदा, राहुल पिता राजेश 14 वर्ष, दिवांशु पिता राम 14 वर्ष, निलेश पिता नकुल 70 वर्ष, जुहली, सुखनंदन पिता नीरामन 37 वर्ष सोनीचपला, निजा 57 वर्ष जावली, राहुल पिता सूरज 21 वर्ष कुंडीकोड़ा, उमा मंडल पति पार्थजीत मंडल 37 वर्ष, जसमन पिता नंदराम 61 वर्ष नयापोडार, पूरवार पिता विनोद 61 वर्ष नारायणपुर, गीता संदू 15 वर्ष, हरकांत पिता अमनी 64 वर्ष बरकीडीह, मुकेश पिता शिवलाल 18 वर्ष भंडारपानी, ज्योति काजले पिता सुंदरलाल 18 वर्ष, पूजा गोपाल अधिकारी 45 वर्ष बरगीडीह, राहुल जगदीश 48 वर्ष, सुखचंद निरंजन 57 वर्ष चोपना, रुकमणि जवाहरलाल 36 वर्ष पिपरिया, साक्षी हीरालाल 22 वर्ष, लक्ष्मी रामदास 32 वर्ष सहेली, कोरालाल निर्भय 28 वर्ष, शिखा जसवंत 24 वर्ष इटारसी, हिमांशु गोविन्द 8 वर्ष नारायणपुर, रवीना बाबूलाल 16 वर्ष कास्दा, शिवकली जवाहरलाल 32 वर्ष, निगाई नकुल 70 वर्ष, मधु लखन 35 वर्ष नया खखरापुरा, ज्योति सुंदरलाल, प्रदीप, सुनील काजदे।
इन यात्रियों को इटारसी भेजा

जिन घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा में उपचार के बाद इटारसी रेफर किया है, उनमें शिवकली जवाहर लाल 36 वर्ष निवासी पिपरिया, निगाई पिता नकुल 70 वर्ष, निवासी जुहली, सुखचंद पिता नीरामन 57 वर्ष , निवासी सहेली केसला, पूजा गोपाल 45 वर्ष बरकीडोल, साक्षी हीरालाल 25 वर्ष भरगदा, राहुल पिता जगदीश 48 वर्ष चोपना, तुषार पिता विनोद 58 वर्ष नारायणपुर, शिवा पिता बसंत 21 वर्ष इटारसी, हिमांशु पिता गोविन्द 8 वर्ष नारायणपुर, ज्योति सुंदरलाल 18 वर्ष, निवासी सहेली, मधु लखन 35 वर्ष नया खखरापुरा, ज्योति संजू 29 वर्ष रैसलपाठा, उमा पार्थजीत मंडल 19वर्ष बिसनुपुर, प्रदीप पिता पार्थजीत 16 वर्ष बिसनुपुर शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह करीब पौने दस बजे निजी कंपनी की यात्री बस एमपी-48, पी 1145 के केसला में पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की और उनको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना एम्बुलेंस 108 को भी की गई, लेकिन पुलिस वाहन सबसे पहले पहुंचा और पुलिस वाहन में कई यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है। चोपना से भोपाल उपचार के लिए जा रहे यात्री जयदेव ने बताया कि बस की रफ्तार तेज थी। बस पलटने के बाद चीख-पुकार मच गयी। कुछ यात्री जो कम घायल थे, स्वयं बाहर निकले और कुछ को ग्रामीणों ने निकाला। यात्रियों को सिर, हाथ, पैर, पसलियों में चोटें आयी हैं। बताया जाता है कि बस में करीब पचास यात्री थे।