तीन घंटे तक नहीं निकल सके बड़े वाहन
इटारसी। नेशनल हाईवे (National Highway) की एक पुलिया (Puliya) पर दो ट्रक (Track) आमने-सामने भिड़ गये। हादसे में एक ट्रक चालक को हाथ में चोट आयी है, जबकि ट्रक पुलिया से नीचे गिरने से बाल-बाल बचा है। हादसा आज सुबह 8 बजे का बताया जा रहा है। केसला पुलिस (Kesla Police) ने सुबह 11 बजे रोड को आवागमन के लिए पूरी तरह से क्लीयर कर दिया। इस दौरान तीन घंटे कोई भी बड़े वाहन नहीं निकले, जबकि छोटे वाहनों को निकाला जाता रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह एनएच 69 इटारसी-केसला के पुल पर दो ट्रक आमने सामने टकरा गये। दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर के हाथों में चोट आयी है। दूसरा ट्रक चालक सुरक्षित है। टक्कर होने के बाद 2 किलोमीटर तक जाम लग गया था। मौके पर पहुंची केसला पुलिस ने संभाला मोर्चा एक ट्रक को रिवर्स करके जाम खोला और दुपहिया तथा चार पहिया सहित छोटे वाहनों को पुल पर से निकला जा रहा है। एसआई अशोक बरवड़ेे (SI Ashok Barwade) ने बताया कि इटारसी तरफ से जा रहे ट्रक में गैस सिलेंडर भरे थे, और ट्रक लटका था। उसे निकालने के लिए इटारसी से क्रेन बुलायी गयी और करीब आधा घंटे के प्रयासों से ट्रक को पुल से निकालकर अलग हटा दिया और फिर यातायात सुचारू किया गया। सुबह करीब 11 बजे तक रास्ता सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया था।