UPDATE : जर्जर भवनों को तोडऩे की मुहिम, पहले दिन 8 भवन जमींदोज

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi
  • शहर में जर्जर और खतरनाक हो चुके 14 भवनों को नगर पालिका ने चिह्नित किया
  • सागर में दीवार गिरने से बच्चों की मौत वाले हादसे के बाद हो रही कार्रवाई
  • एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस विभाग और नगर पालिका की टीम ने की कार्यवाही

इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी प्रतीक राव के नेतृत्व में नगर पालिका ने नगर के जर्जर और खतरनाक भवनों को तोडऩे का काम प्रारंभ कर दिया है। पहले दिन 8 भवन ढहा दिये गये हैं, तीन मालिक भवनों को स्वयं गिरा रहे हैं। शेष भवनों को नगर पालिका तोड़ेगी। आज पहले दिन की कार्यवाही में एसडीएम टी प्रतीक राव के साथ तहसीलदार सुनीता साहनी, टीआई गौरव सिंह बुंदेला सहित पुलिस बल, नगर पालिका की सहायक अभियंता मीनाक्षी चौधरी, अतिक्रमण अमला प्रभारी रत्नेश पचौरी सहित पूरा अमला मौजूद रहा।

आज जर्जर भवन तोडऩे का पहला दिन था। नगर पालिका ने इन भवनों को पूर्व से ही चिह्नित कर रखा था और मानसून के पर्व इनको नोटिस भी दिये जा चुके थे। बावजूद इसके भवन मालिकों ने हर वर्ष की तरह अपने भवन स्वयं तोडऩे में रुचि नहीं दिखाई। सागर में एक जर्जर और वर्षों से बंद पड़े मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत के बाद प्रदेश सरकार ऐसे भवनों को गिराने के लिए गंभीर हो गयी। मुख्यमंत्री ने संपूर्ण प्रदेश में ऐसे भवनों को चिह्नित करके गिराने के आदेश दिये हैं।

आज नगर पालिका के अमले ने कस्तूरबा स्कूल का जर्जर भवन, के अलावा 7 वी लाइन, 11 वी लाइन, देशबंधुपुरा में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के निवास के सामने का जर्जर भवन, जमानी रोड पर दो भवन, गोंडी मोहल्ला पुरानी इटारसी के दो भवन तोड़े हैं। सूरजगंज में महेश राठौर, पहली लाइन में शकुंतला रावत और जमानी रोड पर सुदामा बाई हरप्रसाद के भवन को मालिक ने कल तक का समय मांगकन स्वयं तोडऩे के लिए वक्त मांगा है। नगर पालिका ने शहर में ऐसे 14 भवन चिह्नित किये थे, जिनमें से आज 8 भवन तोड़ दिये हैं।

ये हैं वे 14 भवन

भागचंद रैकवार गरीबी लाइन, शकुंतला रावत पहली लाइन, संजय बालचंद जैन सातवी लाइन, गोविन्द गणपत अग्रवाल देशबंधुपुरा, महेश राठौर सूरजगंज क्षेत्र, जसवंत नायक बंगलिया, सुरेन्द्र/राजेश गोंडी मोहल्ला पुरानी इटारसी, सेवराम दशरथ जमानी रोड, सुदामाबाई हरप्रसाद जमानी रोड पुरानी इटारसी, राजेन्द्र श्रवण, रामभरोस/ द्वारका प्रसाद जमानी रोड पुरानी इटारसी, विष्णु प्रसाद मालवीय/नानकराम/ चिंतामन रंधावा की चाल, सीमा बाबूलाल गोंडी मोहल्ला, शोभाबाई रमेश धेनुसेवक ट्रैक्टर स्कीम के सामने, राजेश चावरा ओमप्रकाश सुभाषगंज।

Leave a Comment

error: Content is protected !!