Update: महंगाई को लेकर कांग्रेस (Congress) का नगर बंद आंदोलन

इटारसी। महंगाई को लेकर कांग्रेस (Congress) का नगर बंद आंदोलन तो सांकेतिक और आधा दिन का था। कांग्रेस सदस्यों ने व्यापारियों से बंद करने का निवेदन किया, और महंगाई से सभी वर्ग के प्रभावित होने का दावा किया। बंद के दौरान कोई जोर जबरदस्ती नहीं देखी गयी। हालांकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस दल मौजूद रहा।
आज सुबह नगर कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेसी जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk)पहुंच चुके थे। रिक्शे पर महंगाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah)और प्रदेश की भाजपा (BJP) सरकार को कोसते हुए कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकाला। बाजार क्षेत्र में घूम-घूमकर सुबह जल्द खुल जाने वाली दुकानें बंद करने का अनुरोध किया। हालांकि ज्यादातर दुकानें जो सुबह खुल जाती थीं, वे बंद ही रही जो दुकानें सुबह जल्दी खुल जाती हैं, वे भी बंद रहीं, जिस पर कांग्रेसियों ने ऐसे व्यापारियों का आभार जताया जिन्होंने अपनी दुकानें बंद रखकर बंद का समर्थन किया। जयस्तम्भ चौक पर धरने प्रदर्शन को नगर काँग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, रवि जायसवाल, मोहन झालिया,अमोल उपाध्याय सुरेश मालवीय,प्रवीण गाँधी, अरविंद व्यास,इरशाद अहमद सिद्दीकी, ने संबोधित किया
इस अवसर पर पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर , पूर्व नपाध्यक्ष रविकिशोर जैसवाल,मोहन झालिया, लखन बैस , युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव मयूर जैसवाल, अमोल उपाध्याय ,योगेश त्रिवेदीअशोक जैन, अनिल राठी,धर्मदास मिहानी,अरविंद व्यास, देवी मालवीय,इरशाद अहमद सिद्दीकी, सोनू बकोरिया,कन्हैया गोस्वामी, राजेश घारू, अर्जुन भोला ,सुरेश मालवीय, लाली सलूजा, प्रवीण गांधी, अनिल रैकवार, गौरव गोल्डी चौधरी,अजय मिश्रा,पवन वोहरा, सुशील बस्तवार,लखन राठौर, कैलाश नवलानी, अशोक साकल्ले, नीरज राठौर,नर्बदा रैकवार, रामशंकर सोनकर ,सागर भेरुआ,चिम्पू भाटिया, हिमांशु अग्रवाल, प्रणीत मिश्रा ,मयंक चीरे,अभिषेक साहू,रौनक छावड़ा सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।