- पार्षदों ने अंडरब्रिज से पानी निकालने दिया था 24 घंटे का समय
- एक सप्ताह से तेज बारिश नहीं होने पर भी भरा था दो फिट पानी
- पंप में मिट्टी कचरा फंसने के बाद अधिकारी नहीं दे रहे थे ध्यान
इटारसी। नई गरीबी लाइन के रेलवे अंडरब्रिज में भरा पानी निकालने के लिए पार्षद अमित विश्वास और मनजीत कलोसिया के रेलवे को 24 घंटे का अल्टीमेटम देने के बाद यहां खराब पड़े पंप में सुधार कार्य प्रारंभ होकर तीन घंटे में पानी निकालना भी शुरु कर दिया है। पहले आज दोपहर 2 बजे तक का ही समय दिया था। रेलवे ने और समय मांगा तो मौके पर इंजीनियर के साथ पहुंचकर वार्ड 11 के पार्षद अमित विश्वास और वार्ड 12 के पार्षद मनजीत कलोसिया ने 24 घंटे का समय दिया। हालांकि तीन घंटे में ही पंप ठीक होकर अंडरब्रिज से पानी निकासी होने लगी है।
दरअसल, रेलवे ने यहां पानी निकालने पंप हाउस बनाकर रखा है। लेकिन उसमें रेत और मिट्टी फंस जाने से पंप बंद पड़ा था और रेलवे के अधिकारी भी इसी एक कारण को लेकर लापरवाह बने पानी नहीं निकाल रहे थे। पार्षद के अल्टीमेटम के बाद अफसर जागे और पानी निकालने के लिए पंप में सुधार कार्य प्रारंभ कराया। मौके पर पहुंचकर दोनों पार्षदों ने स्थित देखी और आज दोपहर 2 बजे का आंदोलन स्थगित करके रेलवे को चौबीस घंटे का समय दिया। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि रेलवे चौबीस घंटे में भी यह काम नहीं कर सकी तो फिर आगे की रणनीति तय करके अगला कदम उठाया जाएगा। इंजीनियर ने अपने सामने ही सारा काम कराया और पानी निकासी शुरु करा दी।
बता दें कि करीब एक सप्ताह से तेज बारिश नहीं हुई है, बावजूद इसके अंडरब्रिज में पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। ऐसे में पार्षद को आगे आकर प्रदर्शन की चेतावनी देनी पड़ी। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से फोन पर कहा, यदि पानी नहीं निकाला तो आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद अफसर जागे और काम प्रारंभ कराया।
पानी निकासी हुई, वाहन निकलने लगे
आज अंडरब्रिज के पास बने पंप हाउस में सुधार कार्य प्रारंभ होकर पानी निकालना शुरु हो गया है। पंप में मिट्टी रेत आदि फंसने से काम नहीं हो पा रहा था। आज मैकेनिक बुलाकर रेलवे ने इसका सुधार कार्य करा दिया है। सुधार कार्य पूर्ण होते ही पंप से पानी निकालने का काम प्रारंभ हो गया। सुधार कार्य की जानकारी मिलने पर वार्ड 12 पार्षद एवं सभापति मनजीत कलोसिया एवं वार्ड 11 पार्षद अमित विश्वास ने जाकर कार्य देखा और कहा कि अगर गरीबी लाइन रेलवे अंडर ब्रिज का 24 घंटे में पानी नहीं निकला तो हम धरने पर बैठेंगे। मौके पर रेलवे के इंजीनियर अभिषेक गुप्ता मौजूद थे, उन्होंने तेजी से काम कराया।
हो रही थी परेशानी
नई गरीबी लाइन अंडर ब्रिज में बरसात भर पानी भरा रहता है, जिससे नागरिक यहां से बाइक और कार नहीं निकाल पा रहे थे और यहां दुर्घटनाएं भी हो रही थीं, स्कूटी और बाइक के साइलेंसर में पानी भरने से छोटे वाहन नहीं निकल पा रहे थे। यह स्थिति तब है जबकि यहां पर रेलवे ने एक पंप हाउस बनाकर रखा है जिसमें रखे पंप के जरिए वह अंडरब्रिज से पानी निकालती है। लेकिन यहां से पंप के जरिए पानी नहीं निकाला जा रहा था जिससे यहां पानी कई दिनों से जमा रहा। दो दिवस पूर्व जबलपुर में पमरे जोन की बैठक में नर्मदापुरम के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने भी अंडरब्रिजों में पानी भराने का मुद्दा उठाया था लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंगी। आखिरकार पार्षदों की चेतावनी के बाद काम हो गया है।
इनका कहना है…
मिट्टी एवं कीचड़ के कारण डी-वाटरिंग पंप जाम हो गया था, पम्प सुधार कार्य करने के बाद पानी निकालना प्रारंभ हो गया है। अंडरब्रिज से शीघ्र ही बचा हुआ पानी निकाल दिया जाएगा।
नवल अग्रवाल, पीआरओ पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल