अपडेट: लावारिस बैग में मिली राइफल के मालिक की तलाश

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आरपीएफ को गश्ती दल को जुझारपुर आउटर पर बीती रात मिली राइफल लाइसेंसी ही हो सकती हैं, लेकिन इनका मालिक कौन है, यह अभी ज्ञात नहीं हो सका है।

जीआरपी के पास मामला है और जीआरपी ने आसपास के थाना क्षेत्रों में इन तीन रायफलों के मिलने का संदेश भेजा है। आशंका जताई जा रही है कि यह राइफल चोरी हुई हों या सिक्योरिटी के उद्देश्य से कहीं ले जाई जा रही हों और गिर गई हों। या कोई और उद्देश्य भी हो सकता है। फिलहाल जीआरपी भेजे गए संदेशों पर जवाब मिलने की प्रतीक्षा में है।उल्लेखनीय है कि बीती रात आरपीएफ के गश्ती दल को जुझारपुर यार्ड में आउटर पर अप मेन लाइन के बाजू में एक लावारिस बैग में तीन 12 बोर की राइफल और 10 जिंदा कारतूस मिले हैं। आरपीएफ के नयायार्ड थाने के एसआई गोपाल मीणा एवं आरक्षक दिनेश कौशल गश्त पर थे, उसी दौरान उन्हें लावारिस अवस्था में बैग दिखाई दिया। इसे खोल कर देखने पर कंबल में लिपटी हुई 3 राइफल और 10 जिंदा कारतूस थे।
दोनों ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी थाना प्रभारी को दी।जीआरपी थाने से सहायक उप निरीक्षक श्री लाल पडरिया मय स्टाफ के आउटर पर आए एवं मामला आर्म्स एक्ट का पाए जाने पर मौके पर जब्ती कर जीआरपी थाना ले जाया गया है। जब्त  सम्पति की कीमत 91500 रुपए आंकी गई है। जीआरपी द्वारा सीरियल क्रमांक 01/2021 25 पुलिस एक्ट के तहत जब्त  कर जांच में लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!