UPDATE : परिवार गया था सालगिरह सेलिब्रेट करने मढ़ई, चोरों ने घर में लगा दी सेंध

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेलवे के पाइंट्समेन आशीष कुमार पिता शरद राव का परिवार अपनी बुआ की लड़की की शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने परिवार के साथ मढ़ई गये थे और पीछे से चोरों ने उनके घर में सेंधमारी करके हजारों रुपए के जेवर उड़ा लिये। घर आकर देखा तो पीछे के दरवाजे से सेंधमारी कर रास्ता बनाया और दोनों रूम के ताले तोड़कर अलमारी में से जेवर नहीं थे।

फरियादी आशीष राव ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 30 मई को सुबह 11 बजे बुआ की लड़की विक्की जोनाथन की शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने मां मंजू राव, बहन विनीता राव, निशा जोनाथन, मोनिका सिंह, बुआ का लड़का रोबिन उर्फ बबलू, विक्की जोनाथन और जीजा के साथ मढ़ई गये थे। घर के ताले बंद थे।

1 मई की रात करीब 10 बजे वापस आकर मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गये तो देखा कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। चेक करने पर देखा तो एक जोड़ पायजेब, 2 सोने के हार, 3 सोने की चेन, 4 सोने की चूडिय़ां, 4 जोड़ कान के टॉप्स, 12 अंगूठी, दो जोड़ कान की लटकन, दो मंगलसूत्र, एवं नगदी कोई अज्ञात चुरा ले गया। पुलिस ने चोरी गये सामान की कीमत करीब 95 हजार रुपए आंकी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!