इटारसी। शहर में कोरोना (corona) के एक्टिव केसेस (active cases) 38 हैं। आज पॉजिटिव (positive) की संशोधित संख्या 16 है। अब तक कुल 75 पॉजिटिव केस हैं।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Dr.RK Choudhary) ने बताया कि कुल 75 आरटी पीसीआर पॉजिटिव (RT PCR Positive) हैं जिनमें से 25 स्वस्थ हो चुके हैं। छह मरीज अस्पताल में भर्ती होकर उपचार करा रहे हैं जबकि छह अन्य क्षेत्रों में शिफ्ट किये हैं। वर्तमान में 38 एक्टिव केस हैं।