इटारसी। पुलिस ने फर्जी विवाह प्रमाण बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रमाण पत्र बनाने में प्रयुक्त कम्प्यूटर, सीपीयू, फोटोकॉपी मशीन कीमती करीब 1 लाख रुपये का सामान जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
टीआई गौरव सिंह बुंदेला के अनुसार सीएमओ नगर पालिका इटारसी से कृष्णा बावरिया व्दारा फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में आवेदन जांच हेतु प्राप्त हुआ था। जांच के दौरान अनावेदक कृष्णा बावरिया पिता राधेलाल बावरिया निवासी सुदामा नगर इटारसी से पूछताछ करने पर उसने पत्नी के आधार कार्ड में पति का नाम जुड़वाने के लिये मनीष मालवीय की फोटो कापी दुकान से फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनवाना बताया। मनीष मालवीय से पूछताछ पर उसने उसके कम्प्यूटर से आरोपी कृष्णा मालवीय और उसकी पत्नी के नाम पते की पर्ची, फर्जी पंजीयन क्रमांक की पर्ची बनाकर, किसी अन्य विवाह प्रमाण पत्र की फोटोकापी में उक्त पर्चियां तथा आरोपी कृष्णा बावरिया के शादी की फोटो चिपकाकर फोटोकापी मशीन से कलर प्रिंट में फर्जी विवाह प्रमाण बना लिया।
संपूर्ण जांच पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 420,467,468,471 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त शादी की फोटो, विवाह प्रमाण पत्र, कम्प्यूटर, फोटोकापी मशीन जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है। आरोपी कृष्णा पिता राधेलाल बावरिया उम्र 24 साल निवासी सुदामा नगर इटारसी और मनीष पिता राजकुमार मालवीय उम्र 27 साल निवासी बंगलिया इटारसी हैं।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इटारसी महेन्द्र चौहान के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरवसिंह बुंदेला के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राहुल पटेल, प्रधान आरक्षक अशोक चौहान, अबरार खान, आरक्षक गजेन्द्र डडोरे, जितेन्द्र शेषकर, जितेन्द्र नरवारे, जय पाठे, राजेश पंवार, हेमराज यादव, जोशवा मसीह, आबीद शाह ने मामले में महत्वपूर्ण भमिका अदा की।