वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक में उपाध्यक्ष बने उप्पल

वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक में उपाध्यक्ष बने उप्पल

इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच (senior citizens forum) की मासिक बैठक अध्यक्ष राजकुमार दुबे की अध्यक्षता में गोठी धर्मशाला में हुई। मंच के सदस्यों ने जनहित के समसामयिक मुद्दों पर चर्चा कर सर्व सहमति से निर्णय लिए।
अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने बताया कि माह में जन्म दिवस वाले सदस्यों डॉ केएस उप्पल, मोहन भाई पटेल एवं डॉ विनोद सीरिया को जन्मदिन की बधाई देकर उपस्थित सदस्यों को उपहार सामग्री भेंट की गई। कामिनी शुक्ला के निधन से रिक्त हुए उपाध्यक्ष पद पर सर्व सहमति से डॉ केएस उप्पल को मनोनीत कर बधाई दी गई।
हॉकी (Hockey) की नर्सरी कहे जाने वाले इटारसी शहर के हाकी के उदीयमान खिलाड़ी गांधी स्टेडियम में एस्ट्रो टर्फ के अभाव में खेल में पर्याप्त दक्षता पाने से वंचित हैं, एस्ट्रो टर्फ बिछाने के लिए खेल मंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में देने पर सहमति बनी। पर्यटन के लिए आंवली घाट, मढ़ई अथवा तवानगर मे से किसी एक स्थान पर भ्रमण पर चलने पर सहमति बनी। मंच का स्थापना दिवस नव वर्ष 1 जनवरी 22 को एक्सप्रेस-11 के सभागार में आयोजित करने पर सहमति बनी।
बैठक को एन पी चिमानिया, उषा चिमानिया, डॉ ज्ञानेंद्र पांडे, डॉ के एस उप्पल, अशोक सक्सेना, सुरेंद्र तोमर विजय मंडलोई, घनश्याम दास मित्तल ने संबोधित किया। बैठक के अंत मेंं हेलीकॉप्टर क्रेश में दिवंगत रावत दम्पत्ति एवं अन्य 12 सैन्य अधिकारियों के निधन पर शोक व्यक्त कर, मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!