केसला में रात को खाद वितरण पर बवाल, किसानों ने समिति कार्यालय घेरा

सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, किसानों को समझाने का प्रयास जारी
रीतेश राठौर, केसला।
आदिम जाति सहकारी समिति केसला से रात 10:30 बजे यूरिया खाद वितरण पर बवाल हो गया है। आदिवासी नेताओं का आरोपी है कि भाजपा नेताओं को रात में चुपके-चुपके खाद का वितरण किया गया जबकि गरीब आदिवासी किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं।

आज बड़ी संख्या में किसानों ने समिति के केसला कार्यालय में आकर हंगामा किया। समाचार लिखे जाने तक किसान समिति कार्यालय का घेराव कर अपनी नाराजी व्यक्त कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बीती रात आदिम जाति सहकारी समिति केसला से खाद ले जाने का वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद से किसान नाराज हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से रात को ही सबने आज समिति कार्यालय का घेराव करने की योजना बनायी थी और आज सुबह दर्जनों किसान केसला पहुंचे और नारेबाजी शुरु कर दी।

पुलिस भी मौके पर

सूचना मिलने पर केसला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। इटारसी से अतिरिक्त तहसीलदार के भी पहुंचने की सूचना है, संभवत: आदिवासी नेता अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने वाले हैं। उनका कहना है कि बड़े और सत्ताधारी दल के लोग बड़ी संख्या में खाद की बोरियां ले जा रहे हैं, जबकि सबसे पहले छोटे किसानों को खाद मिलना चाहिए।

जनपद सदस्य ने बनाया वीडियो

मामले में केसला विकासखंड की ताकू जनपद के सदस्य विजय कांवरे ने कहा कि रात को सूचना मिली थी कि रात में खाद वितरण हो रहा है, हमने आकर देखा कि छोटे आदिवासी किसान कोई नहीं थे, बड़े किसान और व्यापारी थे जो ट्रालियों में 40-50 बोरी भरकर ले जा रहे थे। मैंने वीडियो भी बनाया है, हमारी मांग है कि पहले छोटे किसानों को दिया जाए। इसी मांग को लेकर हम यहां घेराव करने और तहसीलदार को ज्ञापन देने आये हैं।

कल इतनी खाद वितरित

केसला – 32
सहेली – 28
ताकू – 02
मोरपानी – 06
मल्लूपुरा -02
चाटुआ -01
घोघरा रैयत – 01
ये बोले समिति प्रबंधक
इन दिनों सुबह से शाम तक धान की खरीद का कार्य चल रहा है, ऐसे में स्टाफ शाम को ही फुर्सत होता है। कल भी शाम 6 बजे से खाद वितरण प्रारंभ किया था। बारिश होने की वजह से किसानों ने देरी से खाद का उठाव किया था। इससे ज्यादा कोई बात ही नहीं है।
परसराम यादव, समिति प्रबंधक

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!