- लेब में होगी मटेरियल और गुणवत्ता की जांच
नर्मदापुरम। नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग की संभागीय टीम ने यहां के वार्ड 32 में बन रही सड़क का सैंपल लिया। कोर कटिंग के माध्यम से लिए सैंपल की जांच भोपाल में स्थित लैब में की जाएगी।
नपा की उपयंत्री आयुषी रिछारिया ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के विशेष प्रयासों से वार्ड 32 में रेणुका रैकवार के घर से भोपाल रोड तक करीब 350 मीटर सड़क मुख्यमंत्री कायाकल्प 2.0 अभियान के तहत बनाई जा रही है। योजना के माध्यम से बन रही सड़क की गुणवत्ता जांचने बुधवार को भोपाल से नगरीय प्रशासन की संभागीय टीम आई थी।
जिन्होंने सीसी रोड के विभिन्न स्थानों से कोर कटिंग विधि से सैंपल लिया जिसकी जांच भोपाल में स्थित लैब में की जाएगी।
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने बताया कि नगरपालिका द्वारा नगर में चहुंओर विकास के कार्य दु्रतगति से किए जा रहे हैं। नपा सभी वार्डों में सबका साथ सबका विकास के आधार पर नपा का कार्य कर रही है। वार्ड 32 के नागरिकों की मांग पर सीसी रोड बनाई जा रही है। इस सड़क के बनने से वार्ड 32 से नागरिक सीधे भोपाल रोड से जुड़ जाएंगे। जिससे उन्हें लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।