इटारसी। इन दिनों मीडिया (Media) में सेलिब्रिटीज (Celebrities) की शादियों के चर्चे हैं। अनंत अंबानी (Anant Ambani) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की शादियों की चर्चाओं से अखबारों में खबरें प्रमुखता से आ रही हैं। लेकिन, इटारसी (Itarsi) में 2 जुलाई को एक ऐसी शादी होने वाली है जो गुमनामी के अंधेरे से निकलकर जीवन में प्रकाश लाने का एक छोटा सा लेकिन अनुकरणीय प्रयास है।
करीब 8 वर्ष की एक बच्ची, जिसे अपने जैविक माता-पिता के विषय में जानकारी नहीं है, मुस्कान संस्था (Muskan Sanstha) में पली-बढ़ी-पढ़ी और अब बालिग हो गयी है। जैविक माता-पिता न सही, पालक परिजन बनकर पार्षद एवं सभापति अमृता (Amrita) और मनीष सिंह ठाकुर (Manish Singh Thakur) उसके हाथ पीले कर रहे हैं। उर्मिला (Urmila), जिसे प्यार का नाम दिया है सिया (Siya)। उसका जीवन साथी भोपाल (Bhopal) में मिला, शुभम सिंह राठौर (Shubham Singh Rathore)। 2 जुलाई को समाज को साक्षी बनाकर इन दोनों का विवाह वृंदावन गार्डन (Vrindavan Garden) में दोपहर 12:30 से 3 बजे के मध्य संपन्न होगा। पिछले दिनों विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan) और टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela) ने सगाई के वक्त वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया था।
मुस्कान संस्था की यह लाड़ली बेटी अब अपने घर चली जाएगी और इसके लिए संस्था के विक्रम सिंह, बालिका गृह की अधीक्षक ऋतु राजपूत, शक्ति सदन महिला गृह की अधीक्षक विशाखा अंजीकर, पूजा गौर विवाह की तैयारी में जोर-शोर से लगे हैं। उर्मिला और शुभम के नव जीवन में प्रवेश के क्षणों को गायत्री परिवार मंत्रोच्चार से सुखद बनायेगा और आशीर्वाद देने और इनके जीवन के इस महत्वपूर्ण क्षणों के साक्षी बनने शहर को आमंत्रित किया है।