उर्स मुबारक के मौके पर वतन और मानवता की दुआ की

उर्स मुबारक के मौके पर वतन और मानवता की दुआ की

इटारसी। हजऱत सैयद जि़न्दा शाह मदार के 604 वें उर्स मुबारक के मौके पर 3 रोज़ा प्रोग्राम किया गया जिसमें पहले दिन भगत सिंह नगर से पीपल मोहल्ले मदार चिल्ले शरीफ पर संदल और चादर पेश की गई।
दूसरे दिन बाबा वली शिकोह का उर्स मदार चिल्ले शरीफ होशंगाबाद में मनाया गया जिसमें संदल चादर लंगर का ऐहतमाम किया गया। तीसरे दिन मदार चिल्ले शरीफ पीपल मोहल्ला इटारसी में उर्स मनाया जिसमें सुबह से ही सभी धर्म के लोगों ने तबर्रुक (प्रसाद) वितरण किया एवं शाम को पीपल मोहल्ला मस्जिद के पास से पीपल मोहल्ला मदार चिल्ला शरीफ (दरगाह )तक संदल चादर निकाला गया, जो हजऱत जि़न्दा शाह मदार,मदार चिल्ले शरीफ पर चादर पेश की गई। चादर पेश करने के बाद वतन के और मानवता के लिए दुआ कीगई फातिहा और लंगर बांटकर उर्स का समापन किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: