लड़की से दोस्ती न रखने करते थे प्रताडि़त, युवक ने दे दी जान

लड़की से दोस्ती न रखने करते थे प्रताडि़त, युवक ने दे दी जान

नर्मदापुरम। ग्राम मेघली (Village Meghli) के एक युवक ने प्रताडऩा से तंग आकर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे रोहना (Rohna) के दो लोग लड़की से दोस्ती नहीं रखने को लेकर प्रताडि़त किया करते थे। माखननगर (Makhannagar) पुलिस (Police) ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

पुलिस के अनुसार विशाल कुशवाह (Vishal Kushwaha) 19 वर्ष ने कांतालाल (Kantalal) और गब्बर (Gabbar) नामक लोगों की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या कर ली। ये उसे लड़की से दोस्ती न रखने के लिए बार-बार शारीरिक एवं मानसिक रूप से लगातार प्रताडि़त कर रहे थे। युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: