इटारसी। गुरुद्वारा भवन (Gurudwara building) के लिए वैकेंसी (Vacancy) निकाली गई हैं। यहां व्यवस्थाओं के लिए मैनेजर, रिसेप्शनिष्ट, सुपरवायजर की आवश्यकता है। यहां सेवाएं देने के इच्छुक युवाओं को 4 नवंबर तक आवेदन लेकर साक्षात्कार (Interview) के लिए गुरुद्वारा भवन पहुंचना होगा। साक्षात्कार सुबह 11 बजे से होंगे।