सहयोग, समन्वय व जागरूकता की त्रिवेणी बना महाभियान
होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले में 21 जून विश्व योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, स्वयंसेवी संगठन, और जन सामान्य द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के चलते कोविड 19 वैक्सीनेशन महाभियान (vaccination campaign) का सफलतापूर्वक आगाज हुआ है।
उल्लेखनीय है कि जिले को शासन से वैक्सीनेशन महाभियान के लिए प्रति दिवस 11 हजार 500 टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसे जिला टास्क फोर्स समिति द्वारा 15 हजार 400 निर्धारित किया गया। 21 जून को जिले में 15 हजार 400 टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया गया। महाभियान के प्रथम दिन सुबह से ही वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों में कोविड नियमों का पालन करते हुए खासा रूझान रहा।
कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में जिले के सभी 72 टीकाकरण केंद्र पर नागरिकों की सुविधाओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए तथा निर्धारित समय पर टीकाकरण कार्य का शुभारंभ किया गया । प्रत्येक केंद्रों पर प्रेरकों द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण तथ दीप प्रज्जवलन के साथ टीकाकरण की शुरूआत हुई । जिसमें स्वास्थ्य विभाग की प्रशिक्षित नर्सों के द्वारा टीकाकरण कार्य किया गया। वैक्सीन लगवाने के प्रति महिलाओं,पुरूषों,युवाओं व दिव्यांगों में विशेष उमंग और उत्साह देखा गया । सभी केंद्रों पर आकर्षक साज सज्जा, टेंट लगाकर छाया के साथ ही नागरिकों की सुविधाओं के लिए बैठक व्यवस्था,पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
सभी केंद्रों पर नोडल अधिकारी,स्वास्थ्य विभाग,पुलिस विभाग व वालेटिंयर्स द्वारा मानिटरिंग की गई तथा वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को टीकाकरण केंद्र तक पहुंचने में मदद भी की गई। टीकाकरण महाभियान परस्पर सहयोग , जिला प्रशासन का समन्वय और लोगों की जागरूकता से त्रिवेणी बन गया है।
सभी केंद्रों पर रही समुचित व्यवस्थाएं18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए सभी केंद्रों पर बैठक व्यवस्था की गई। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दूर-दूर कुर्सी लगाई गई। तेज धूप को ध्यान में रखकर टेंट लगाए गए। पीने के पानी का प्रबंध किया गया।
टीका लगवाने दिखा लोगों में उत्साह
सुबह से ही लोगों में वैक्सीन लगवाने के प्रति रूझान था। लोगों ने सभी केंद्रों पर अपना परिचय पत्र लाकर टीका लगवाया। टीकाकरण के बाद वैक्सीन के प्रोटोकॉल अनुरूप आधा घंटा वेटिंग रूम में बिताया। किसी में भी वैक्सीनेशन का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा, सभी पूरी तरह स्वस्थ और खुशी-खुशी अपने घर लौटे।
युवाओं में भी रहा विशेष उत्साह
कोरोना से बचाव के लिए महिलाओं के साथ ही युवाओं में टीका लगवाने के प्रति विशेष उत्साह देखा गया। महिलाओं ने भी अपने घर के कार्य जल्दी निपटाकर केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी पहुंचे। कॉलेज की छात्राएं आर्शी वर्मा,गिरजा पटेल ने कहा कि हम सबको वैक्सीन लगवाना चाहिए जिससे हमारे प्रदेश में तीसरी लहर का असर ही नहीं हो।
अधिकारियों ने की मानिंटरिंग
कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने स्वयं अनेक केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केंद्रों पर नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों द्वारा भी सतत भ्रमण कर व्यवस्थाओं का सुचारू संचालन किया गया। मुख्यालय के कंट्रोल रूम में मौजूद अधिकारियों,नोडल अधिकारियों व निचले अमले के कर्मचारियों ने भी महाभियान में अपना यथायोग सहयोग प्रदान किया।
पहले लगवाई वैक्सीन फिर ली सेल्फी
टीकाकरण केंद्रों पर बनाएं गए सेल्फी काउंटर विशेष आकर्षण का केंद्र रहें। युवाओं के साथ – साथ वृद्धजनों ने भी पहले वैक्सीन लगवाई उसके बाद सेल्फी ली।
दिव्यांगों ने भी लगवाई वैक्सीन
टीकाकरण के इस महाभियान में दिव्यांग भी पीछे नहीं रहे। ईदगाह के संजीव रैकवार,अंकिता नगर के श्रवण शर्मा, शीला सुलेखिया, सहित अनेक दिव्यांगों ने भी विभिन्न केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवाया तथा अन्य लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।
केंद्रों पर किया गया स्वागत
टीकाकरण शुरू करने से पूर्व केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे हुए लोगों का स्वागत वहां पर मौजूद पदाधिकारियों के द्वारा पुष्पमाला पहनाकर किया गया। लोगों का उत्साह वर्धन भी किया गया।
प्रेरकों ने किया प्रेरक, लिया संकल्प
कोरोना टीकाकरण महाभियान में जिले भर में प्रबुद्धजनों, स्वयंसेवी संगठनों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, ने पंचायतों में तथा कस्बों में जाकर लोगों को प्रेरित किया,पीले चावल देकर इस महाभियान से जुड़कर वैक्सीन लगवाने में अहम भूमिका निभाई। इन कार्यकर्ताओं ने आगे भी इसी तरह अभियान को सफल बनाने के लिए आमजन के साथ संकल्प लिया है।