वैक्सीनेशन महाअभियान : पीले चावल देकर किया गया आमंत्रित

होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए 21 जून सोमवार से वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ होने जा रहा हैं। जिले के 72 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य किया जाएगा। कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह (Collector Hoshangabad Dhananjay Singh) के निर्देशन में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के महायज्ञ में शामिल हो टीकाकरण करवाने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। क्राइसेस मैनेजमेंट (Crisis Management) के सदस्यों ,एएनएम, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित कोरोना वॉलंटियर्स की टीम द्वारा घर – घर जाकर लोगों से संपर्क कर उन्हें टीका लगवाने के प्रेरित किया गया है। ब्लॉक केसला सहित सभी ब्लॉकों के क्षेत्रान्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के घर पीले चावल देकर इस महाअभियान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। सरकारी अमला, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, गणमान्य नागरिकों ने जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
कलेक्टर होशंगाबाद श्री सिंह (Collector Hoshangabad Dhananjay Singh) के निर्देशानुसार सभी ब्लॉक में वैक्सीनेशन महाअभियान (vaccination campaign) सफल आयोजन के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं।