महाविद्यालय में चला टीकाकरण अभियान

Vaccination campaign in college
होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (Government Narmada College) में कोविड 19 टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजन हुआ। जिसमे नोडल अधिकारी योगेन्द्र परसाई, प्राचार्य डॉ. ओ एन चोबे, डॉ. बी सी जोशी, डॉ. बी एल राय, डॉ. आर एस बोहरे, डॉ. पटले, डॉ. शिवाकांत मौर्य, डॉ. तरुण, डॉ. दिनेश श्रीवास्तव, मुकेश यादव, यूएस गुरु, शीलेंद्र तिवारी सहित पूरे महाविद्यालय स्टाफ उपस्थिति थे। महाविद्यालय के एन सी सी के छात्रों ने अनुशासन बनाने में सहयोग दिया। कॉलेज स्टाफ और स्टूडेंट्स ने भी वैक्सीन लगवाया। 470 लोगो का टीकाकरण हुआ।
TAGS Redesign