टीकाकरण महाभियान : सोमवार को यहां लगेंगे टीके

टीकाकरण महाभियान : सोमवार को यहां लगेंगे टीके

इटारसी। कोविड-19 वैक्सीनेशन के महाभियान में शहर में चार स्थानों के अलावा आसपास के स्वास्थ्य केन्द्रों और अन्य सेंटर्स पर टीकाकरण कार्यक्रम होगा। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि 21 जून से 30 जून तक चलने वाले अभियान में नागरिक अपना टीकाकरण अवश्य करायें।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि शहर में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के दो वैक्सीनेशन सेंटर पर 1000 टीके, ग्रीन पाइंट स्कूल भरत मंदिर के सामने सूरजगंज में 500, वर्क प्लेस रेलवे में 300, यूपीएससी पुरानी इटारसी में 500 टीके लगेंगे। यहां 2300 का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी तरह से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा अंतर्गत आर्डनेंस फैक्ट्री में 300, उपस्वास्थ्य केन्द्र पथरोटा में 200, हाईस्कूल तरोंदा में 200, उपस्वास्थ्य केन्द्र पीपलढाना जमानी में 150 और मिडिल स्कूल जमानी में 150 टीके लगाये जाएंगे। यहां 1000 टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!