जिले में मिले लक्ष्य से अधिक टीकाकरण किया

जिले में मिले लक्ष्य से अधिक टीकाकरण किया
Vaccination done more than the target in the district

इटारसी/होशंगाबाद। सोमवार को इटारसी में 1000 टीकाकरण के लक्ष्य के विरुद्ध 1025 टीके लगाये गये। हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग और इटारसी सिविल अस्पताल के आंकड़ों में फर्क है। जिला स्वास्थ्य विभाग इटारसी में 1000 टीके लगना ही बता रहा है। सिविल अस्पताल अंतर्गत आज पांच केन्द्रों पर कोविड-19 टीकाकरण किया गया। हालांकि अस्पताल के रिकार्ड में गुरुनानक पब्लिक स्कूल का जिक्र नहीं है, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट के सेंटर से यहां टीके भेजकर टीकाकरण किया है।
सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार आज सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में कोवैक्सीन के 400 के स्थान पर 424 टीके लगे। इनमें 279 प्रथम और 11 सैकंड डोज 18 प्लस के, 79 प्रथम डोज और 4 सैकंड डोज 45 से 60 वर्ष और 45 प्रथम तथा 6 सैकंड डोज 60 वर्ष से ऊपर की आयु वालों को दिया गया। इस तरह से 134 टीके 45 प्लस और 290 टीके 18 प्लस के लोगों को लगाये गये। यूपीएचसी पुरानी इटारसी में 45 प्लस वाले 50 को प्रथम और 60 वर्ष से अधिक वाले 7 लोगों को प्रथम डोज दिया। इसी केन्द्र पर 18 प्लस वाले 143 को प्रथम डोज और 1 को दूसरा डोज, इस तरह से यहां 18 प्लस के 144 और 45 प्लस वाले 57 को टीके लगे। नूर हक में 45 प्लस वाले 54 को प्रथम, 60 वर्ष से ऊपर वाले 7 को प्रथम इस तरह 61 को और 18 प्लस के 139 को प्रथम डोज दिये। यहां 200 का वैक्सीनेशन किया है। शासकीय बालक शाला पीपल मोहल्ला में 45 प्लस के 58 और 18 प्लस के 142 का टीकाकरण कराया है।

जिले में 4194 ने लगवाया टीका
कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के पांचवे दिन 28 जून को भी जिले में लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण किया। जिले में शासन से 4050 का लक्ष्य प्राप्त हुआ जिसके विरुद्ध 4194 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया, जो कि लक्ष्य का 103 प्रतिशत रहा। सोमवार को भी नागरिक उत्साह के साथ टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे और टीका लगवाया। 28 जून 2021 को जिले में सुसंगत व्यवस्थाओं के साथ 16 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य आरंभ किया गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़ ने बताया कि ब्लॉक बाबई में 250, होशंगाबाद में 1056, सोहागपुर में 444, सिवनीमालवा में 568, पिपरिया में 726, इटारसी में 1000 और डोलरिया में 150 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगा। किसी भी नागरिक को प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में कोविड 19 टीकाकरण का अगला सत्र 01 जुलाई 2021 दिन गुरुवार को कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम व सेकंड डोज तथा 03 जुलाई 2021 दिन शनिवार को कोवेक्सीन वेक्सीन के सेकंड डोज हेतु टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को नियमित टीकाकरण सत्र गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं के लिये आयोजित किये जायेंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!