वैक्सीनेशन का महाभियान : दस दिन में दस हजार टीके का लक्ष्य

वैक्सीनेशन का महाभियान : दस दिन में दस हजार टीके का लक्ष्य

इटारसी। सोमवार से प्रारंभ हो रहे वैक्सीनेशन के दस दिवसीय महाभियान में दस दिन में दस हजार टीके लगाने का लक्ष्य रखा है। ये टीके शहर में चार स्थानों के अलावा नयायार्ड के एक केन्द्र पर लगाये जाएंगे। आज शनिवार को इसके लिए वृंदावन गार्डन (Vrindavan Garden, Itarsi) में हुई बैठक में रणनीति तैयार की गयी है। अभियान 21 से 30 जून तक चलेगा।
बैठक में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार पूनम साहू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, एसडीओपी महेंद्र मालवीय, टीआई रामस्नेही चौहान, अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके चौधरी, भाजपा नेता जगदीश मालवीय, जसवीर छाबड़ा, पंकज चौरे, भरत वर्मा, राजा तिवारी, शिरीष कोठारी, राकेश जाधव, प्रमोद पगारे (SDM Madan Singh Raghuwanshi, Tehsildar Poonam Sahu, CMO Hemeshwari Patle, SDOP Mahendra Malviya, TI Ramsnehi Chauhan, Hospital Superintendent Dr RK Chaudhary, BJP leaders Jagdish Malviya, Jasbeer Chhabra) आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

21 से प्रारंभ होगा महाभियान
सोमवार, 21 जून से वैक्सीनेशन का दस दिवसीय महाभियान प्रारंभ हो रहा है। इसकी तैयारियों के साथ ही लक्ष्यपूर्ति के लिए जरूरी विचार-विमर्श के लिए आज विधायक और एसडीएम ने बैठक ली। 21 जून को योग दिवस से वैक्सीनेशन का महाभियान प्रारंभ होगा। आज विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) ने अधिकारियों और गणमान्यजनों की एक बैठक ली। बैठक में विधायक डॉ शर्मा ने सभी से सहयोग की अपील की, और साथ ही टीकाकरण केंद्रों पर व्यवस्था बनाने अलग-अलग जिम्मेदारी दी है।

पहले दिन 16 सौ टीके
इस पखवाड़े में लगभग दस हजार लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी। पहले दिन 1600 और बाकी दिन 1300 टीकों का लक्ष्य इटारसी के लिए निर्धारित किया है। अभी तक 40 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हो चुका है। शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी लोगों में खासा उत्साह है। विधायक डॉ. शर्मा ने बताया कि इस अभियान में सभी समाज के सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि बोहरा समाज ने 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया है। इसके लिए उनके धर्मगुरु को सम्मानित भी किया जाएगा। 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!