नए सेंटर नूर हक सहित सभी सेंटरों पर वैक्सीनेशन प्रारंभ

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। कोविड-19 के विरुद्ध वैक्सीनेशन के महा अभियान की शुरुआत आज दूसरे दिन एक नए सेंटर नूर हक पब्लिक स्कूल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एमएस रघुवंशी ने सरस्वती पूजन और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करके की।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद राकेश जाधव, प्राचार्य आयशा अंसारी, धर्मेंद्र रणसूरमा, शैलेंद्र पाली, सेक्टर पर्यवेक्षक दीप्ति शुक्ला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अमीना बी, ममता बघेल, रश्मि तोमर सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित था।

बता दें कि सोमवार से वैक्सीनेशन का महा अभियान चल रहा है। आज तीन नए सेंटर, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला,  ट्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज और नूर हक पब्लिक स्कूल नाला मोहल्ला नए सेंटर जोड़े गए हैं। चार सेंटर पूर्व से संचालित हैं, दो सेंटर सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के अलावा ग्रीन प्वाइंट स्कूल भरत मंदिर के सामने तथा एक सेंटर पुरानी इटारसी में संचालित है। इसके अतिरिक्त एक सेंटर नयायार्ड में रेलवे कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन के लिए कार्यरत है।

पीपल मोहल्ला केंद्र पर भी शुभारंभ

IMG 20210623 WA0008आज 23 जून से पीपल मोहल्ला शासकीय बालक शाला में भी वैक्सीनेशन का एक नया केंद्र प्रारंभ हुआ है। यहां वैक्सीनेशन कार्य का शुभारंभ एसडीओ राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी  शासकीय अस्पताल के अधीक्षक  डॉ आर के चौधरी, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जय किशोर चौधरी, पत्रकार वसंत चौहान, पूर्व पार्षद निसार अहमद सिद्दीकी, अनवर अली आदि ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!