आज से 50 केंद्रों में शुरू हुआ टीकाकरण

Post by: Poonam Soni

सातों ब्लॉक के इन जगहों पर होगा वैक्सीनेशन

होशंगाबाद। 20 मार्च से जिले के 50 केंद्रो पर टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया। सीएमएचओ डाॅ. दिनेश कौशल (CMHO Dr. Dinesh Kaushal) ने बताया कि जिले में 20 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक एवं 45 से 59 वर्ष के को.मोर्बिड अर्थात गंभीर बीमारी ग्रस्त नागरिकों का टीकाकरण (Vaccination) करने के लिए जिले में 50 केन्द्र बनाए गए हैं। इन निर्धारित केन्द्रों में सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक कोविड टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में निशुल्क एवं प्रायवेट संस्था नर्मदा अपना अस्पताल में 250 रूपए देकर कोविड टीका लगेगा। सीएमएचओ डॉ. कौशल ने अपील की है कि जिन्होंने ऑनलाइन पंजीयन नहीं कराया है ऐसे हितग्राही असुविधा से बचने के लिए दोपहर 2 बजे के बाद टीकाकरण केन्द्र पर आधार कार्ड या अन्य फोटो लगा पहचान पत्र व मोबाइल नंबर के साथ जाकर अपना पंजीयन करवाकर टीकाकरण अवश्य कराए। सीएमएचओ डॉ. कौशल ने बताया कि जिला कोविड कंट्रोल रूम नंबर 1075 तथा जिला कोल्ड चैन रूम नंबर 07574.252664 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

इन केंद्रो पर हो रहा वैक्शिनेशन
होशंगाबाद ब्लॉक (Hoshangabad Block) में ट्रामा सेंटर एवं एनसीडी कक्ष, एसपीएम चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेड़ी, ग्वालटोली, डोलरिया, गुर्रा, मिसरोद, उपस्वास्थ्य केन्द्र निमसाडिया, पांजराकलां एवं नर्मदा अपना अस्पताल।
बाबई ब्लाॅक (Babai Block) में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागरातवा, उप स्वास्थ्य केन्द्र नसीराबाद, धांई, आंचलखेड़ा।
सोहागपुर ब्लाॅक (Sohagpur Block) में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहागपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरीहरचंद, शोभापुर, कामती एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र बारंगी, निवारी, गुरमखेड़ी।
पिपरिया ब्लाॅक (Pipariya Block) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में 2 केन्द्र, पचमढ़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांडिया, उप स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर, बीजनवाड़ा, गाड़ाघाट।
बनखेडी ब्लाॅक (Bankhedi Block) में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ी, प्राथमिक उपस्वास्थ्य केन्द्र उमरधा एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र नयागांव, डंगरहाई एवं पीपरपानी।
सिवनीमालवा ब्लाॅक (Seoni Malwa Block) में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनीमालवा में 2, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र बाबडियाभाउ, कोठरा, शिवपुर।

Leave a Comment

error: Content is protected !!