86 केंद्रों परऑनसाइट पंजीयन के आधार पर होगा टीकाकरण

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन महाअभियान सुचारू रूप से जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने बताया कि कोविड19 टीकाकरण महाअभियान के चौथे दिन 26 जून को जिले के 86 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इन केंद्रों पर 18 से अधिक सभी आयु के नागरिकों को ऑनसाईट पंजीयन टोकन व्यवस्था के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। नागरिकों से आग्रह है कि एक फ़ोटोलगा पहचान पत्र मोबाइल नम्बर के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं। इस महाअभियान के चौथे दिन सभी टीकाकरण केन्द्रों में कोविशिल्ड वैक्सीन की प्रथम व सेकंड डोज लगाई जाएगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि होशंगाबाद के अंतर्गत शासकीय कन्या स्कूल होशंगाबाद , शासकीय एसएनजी स्कूल होशंगाबाद ,शासकीय स्कूल रसूलिया, शासकीय नर्मदा कॉलेज होशंगाबाद ,वर्क प्लेस हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी होशंगाबाद, शासकीय मिडिल स्कूल ग्वालटोली, मंगल भवन बालागंज होशंगाबाद, मदरसा स्कूल मालाखेड़ी व पुलिस लाइन होशंगाबाद ,इसी प्रकार डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र रायपुर, शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम पथोंड़ी, शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम निटाया, शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम बाईखेड़ी, शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम चिल्लई ,शासकीय हाई स्कूल मेहरागांव, उप स्वास्थ्य केंद्र भवन हासलपुर,उप स्वास्थ्य केंद्र कॉन्द्रा खेड़ी, पंचायत भवन ग्राम रोझड़ा, पंचायत भवन लोहारिया कलाँ, बाबई ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन आरी, ग्राम पंचायत भवन ग्राम कांसखेड़ा, पंचायत भवन ग्राम गूजरवाड़ा, ग्राम पंचायत भवन बहारपुर, पंचायत भवन मानागांव, पंचायत भवन मूड़ापार, पंचायत भवन ग्राम नगवाडा, आंगनवाड़ी केंद्र ग्राम सिरवाड़ , पंचायत भवन आँखमऊ, पंचायत भवन बज्जर वाड़ा, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई , आंगनवाड़ी केंद्र मोहासा ,आंगनवाड़ी केंद्र मांगरोल , पंचायत भवन मुड़िया खेड़ा पंचायत भवन सांगाखेड़ा खुर्द, इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी , ग्रीन प्वाइंट स्कूल इटारसी, वर्कप्लेस रेलवे इटारसी, नूर उल हक पब्लिक स्कूल नाला मोहल्ला, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशाला गार्डन पुरानी इटारसी, रॉयल त्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज इटारसी, बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला इटारसी , गुरुनानक पंजाबी स्कूल इटारसी, केसला ब्लाक के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र सनखेड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र तवानगर, शासकीय स्कूल ग्राम सेमरीखुर्द, शासकीय स्कूल ग्राम घाटली, उप स्वास्थ्य केंद्र सोनतलाई, पंचायत भवन मलोथर, पंचायत भवन बाबई खुर्द, बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र ईशरपुर, उप स्वास्थ्य केंद्र कलँगवा ,उप स्वास्थ्य केंद्र बाचावानी , शासकीय टैगोर उत्कृष्ट माध्यमिक शाला बनखेड़ी ,
ब्लाक पिपरिया के अंतर्गत पंचायत भवन ग्राम खैरा, शासकीय स्कूल राईखेड़ी, शासकीय स्कूल सूरेला कला शासकीय स्कूल ग्राम गुरारी, शासकीय स्कूल पचलावरा, ऑगनवाड़ी केंद्र सहलवाड़ा , उप स्वास्थ्य केंद्र हथवास, उप स्वास्थ्य केंद्र पनारी, पंचायत भवन महलवाड़ा , सुभाष स्कूल पिपरिया,गाँधी शाला पिपरिया,वाईसन लॉज पचमढ़ी ,जनपद पंचायत भवन पिपरिया एवं आर एनए स्कूल पिपरिया, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत कोविशील्ड शासकीय बालक मिडिल स्कूल सेमरी हरचंद, शासकीय बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल शोभापुर, शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम गलचा, शासकीय स्कूल चीचली, पंचायत भवन महुआखेड़ाकलाँ, शासकीय मिडिल स्कूल नीमनमूढा, ग्राम पंचायत बमारी ,शासकीय कन्या स्कूल गाँधी वार्ड सोहागपुर, शासकीय प्राथमिक शाला तिलक वार्ड सोहागपुर,एसजेएस स्कूल सोहागपुर ,सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत नेहरू स्कूल सिवनी मालवा, उत्कृष्ट स्कूल सिवनी मालवा , पंचायत भवन भैंसादेही ,पंचायत भवन अमलाडा डोगर ,पंचायत भवन निपानिया ,पंचायत भवन कोटला खेड़ी, शासकीय स्कूल इकलानी, शासकीय स्कूल पिपलिया कला, शासकीय स्कूल नंदरवाड़ा, शासकीय स्कूल लोखरतलाई ,शासकीय स्कूल धामनिया में नागरिकों के लिए प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कोविड टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!